जरवा पीएचसी के डॉक्टर को डेपुटेशन पर रोन्हाट भेजे जाने से जनता स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कँवर ठाकुर-शिलाई

सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत जरवा-जुनेली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की अनुपलब्धता के कारण मरीजों को भारी परेशानी हो रही है। नवयुवक मंडल जरवा के केशव कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यहाँ कार्यरत डॉक्टर को पीएचसी रोन्हाट डेपुटेशन पर भेजे जाने से पिछले डेढ़ महीने से केंद्र में कोई डॉक्टर नहीं है।जिससे जरवा पहुंचने वाले बीमार लोगो को बिना इलाज वापिस घरों को लौटना पड़ा रहा है बीते दिन पहाड़ से फिसलन के कारण खाई में गिरी महिला को गम्भीर अवस्था मे पीएचसी लाया गया लेकिन डॉक्टर न होने के कारण महिला को राजगढ़ अस्पताल उपचार के लिए ले जाना पड़ा यहां प्रतिदिन 60-70 लोग ओपीडी में आते है जबकि पनोग स्वास्थ्य केंद्र से महज चार किलोमीटर दूर जरवा पीएचसी में विभाग ने डेढ़ महीने के भीतर एक बार भी ओपीडी लगाने डॉक्टर नही भेजा स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही से क्षेत्र के लोगो मे रोष व्याप्त है विभाग की घटिया कार्यप्रणाली या विभाग पर किसी प्रकार के दबाव के कारण इसका खमियाजा क्षेत्र के लोगो को झेलना पड़ रहा है
आपातकालीन स्थितियों में भी मरीजों को प्राथमिक उपचार नहीं मिल पा रहा है।

नवयुवक मंडल ने मांग की है कि
स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द डॉक्टर की व्यवस्था की जाए।सिविल अस्पताल शिलाई या पनोग से डॉक्टरों को डेपुटेशन पर रोन्हाट भेजा जा सकता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जरवा पीएचसी में कार्यरत डॉक्टर को जल्दी वापिस न भेजे जाने पर जनता स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का घेराव करेगी
उधर खण्ड चिकित्सा अधिकारी शिलाई अभय देवल ने बताया कि डॉक्टर को रोनहाट डेपोटेशन पर भेजा गया है और अगले 20 दिनों तक वहीं रहेंगे।
इसके बाद जरवा ओपीडी को सुचारू रूप से चलाने के आदेश जारी होंगे¹।