पर्यावरण दिवस पर शिलाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन


सिरमौर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता कंपटीशन और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती रमा शर्मा जी तथा वीडियो ऑफिस से आए एसबीपीओ रमेश चौहान तथा सचिव सूरत सिंह नेगी जी एवं स्वच्छ भारत मिशन के कोऑर्डिनेटर राजेंद्र शर्मा जी उपस्थित रहे इन्होंने बच्चों को पर्यावरण के विषय में अवगत करवाया तथा पूरे समाज में एक जागरूकता अभियान के तहत पर्यावरण को बचाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया !!


क्विज कंपटीशन में अपर वर्ग में साक्षी शर्मा अव्वल रही तथा छठी से आठवीं तक के कंपटीशन में कृष शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया मुख्य अतिथि महोदय ने विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया इसके पश्चात स्कूल विद्यालय के समस्त बच्चों ने पूरे शिलाई बाजार में रैली निकालकर सभी लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करवाया !!

आने वाले समय में पर्यावरण एक गंभीर विषय है और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाया जा सकता है एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत फिर से पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए हम सब लोग संकल्पित है ऐसा संदेश इन बच्चों ने सामाजिक सरोकार में प्रेषित किया !!
इस कार्यक्रम में स्थानीय स्कूल के समस्त अध्यापक साथियों ने बच्चों के साथ मिलकर भाग लिया !!