देवभूमि न्यूज 24.इन
🌞रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करने और उन्हें अर्घ्य देने का बहुत महत्व है. ध्यान दें कि कई बार लाख कोशिशों के बाद भी परेशानियां पीछे नहीं छोड़ती हैं. ऐसे में अगर रविवार के दिन कुछ उपाय करें तो जीवन की परेशानियों का तो अंत होगा ही साथ ही साथ ही किस्मत भी चमक जाएगी.
साथ ही रविवार के दिन कुछ मंत्रों का जाप करने से बुद्धि में भी वृद्धि हो सकती है. आइए रविवार के उपाय और रविवार को जपे जाने वाले सूर्य मंत्रों को जान लें.
⚜️नींबू से करें रविवार के उपाय
☀️1. बुरी नजर से बचने का उपाय
अगर किसी व्यक्ति को बार-बार नज़र लग जाती है तो नींबू का उपाय करें. रविवार को नींबू काटकर उसके अंदर काले तिल डालें और काले धागे से बांध दें. इसके बाद इस नींबू को घर से कहीं दूर फेंक आएं. बुरी नजर से बचे रहेंगे.

☀️2. काम में आने वाली बाधाएं
काम में बार बार बाधाएं आ रही हैं तो नींबू से रविवार के दिन नज़र उतारें. इसके सिर से नींबू को वारें और दो टुकड़े करके एक-एक हाथ में ले और उल्टी दिशा में क्रॉस करके फेंक दें. रुके काम बनने लगेंगे और बाधाओं का अंत होगा.
☀️3. भूत-प्रेत संबंधी समस्यों का उपाय
घर के किसी सदस्य को भूत-प्रेत संबंधी समस्या है तो रविवार के दिन नींबू को उस व्यक्ति के सर से पैर तक सात बार घुमाकर वारें और फिर नींबू के चार टुकड़े करके किसी सुनसान जगह पर फेंक आएं. इस उपाय को तब करें जब वहां कोई तीसरा व्यक्ति न मौजूद हो.
☀️सूर्य देव के मंत्र
- मानसिक शांति और बुद्धि में भी वृद्धि के लिए इस मंत्र का करें जाप- •”ॐ हूं सूर्याय नम:”
- बुद्धि तीव्र करने और आर्थिक समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस मंत्र का जाप करें- •”ॐ आदित्याय नमः”
- आंतरिक और बाहरी शरीर की स्वच्छता व मन की प्रसन्नता बनाए रखने के लिए इस मंत्र का जाप करें.- •”ॐ भास्कराय नमः” 🚩ऊँसूर्यायनम:🚩