देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश
कुल्लू
कुल्लू जिला की आउट से जलोडी जाने वाली सड़क लगातार जाम की वजह से दिनभर बंद होती रही l हजारों गाड़ियां ज्यादातर टूरिस्ट की गाड़ियां तीन चार-चार घंटे से भी ज्यादा जाम में रुकी पड़ी है l इस सड़क पर पिछले कई सालों से न तो टायरिंग का काम हुआ है और न ही इसकी चौड़ीकरण का काम हुआ है l जबकि यह सडक वर्ष 2012 से राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित है l इसी को लेकर के पिछले दिनों स्थानीय जनता ने विरोध प्रदर्शन भी किया था परंतु उसके बाद भी स्थिति जो वैसी ही बनी हुई है l

गुमान सिंह संयोजक हिमालय नीति अभियान ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से इस पर कोई भी सकारात्मक पहल नहीं हो रही है l जबकि केंद्र सरकार की नेशनल हाईवे अथॉरिटी को इस सडक काम करना चाहिए था l पिछली वर्ष जो डीपीआर भेजी गई थी वह रिजेक्ट हो गई थी l उसमें विबाद आ गया था परन्तु अभी तक भी उस पर कुछ कार्रवाई नहीं हुई है l अगर इस सड़क के ही हालत रही तो लोग बहुत परेशान होकर के फिर से आंदोलन करने के लिए स्थानीय जनता मजबूर होंगे