हैजा को हल्के में न लें और अपनाइये ये घरेलू उपचार…

Share this post

देवभूमि न्यूज 24.इन(1)

. आम…

  • 25 ग्राम आम के नर्म – नर्म पत्ते पीसकर, एक गिलास पानी में उबाल लें।
    जब पानी आधा रह जाएं,
    तो छानकर गर्म गर्म सेवन कराएं।

(2). नींबू…

  • गर्म पानी में , नमक और नींबू का रस मिलाकर सेवन कराएं।
    जब तक उल्टी होती रहे पिलाते रहे।
    पेट स्वच्छ हो जाएगा।
  • हैजे के दिनों में, नींबू का अचार का सेवन करने से, हैजे का रोग – संक्रमण घटता है।
  • नित्य नींबू का सेवन से, हैजे से बचाव होता है व पित्त का शमन होता है।
  • नींबू , प्याज का रस, चीनी और पानी मिलाकर पीने से हैजे में लाभ होता है।
  • नींबू को गर्म करके, चीनी मिलाकर चूसने से, जी मिचलाना व हैजा दूर होता है।
  • नींबू रस एक भाग, हरा पोदीना और प्याज कारस आधा आधा भाग मिलाकर, सेवन करें।
    हैजे के कीटाणु अम्लीय (खट्टे) पदार्थों के सेवन से नष्ट होते है।

(3). करेला…

  • चौथाई कप करेले का रस, इतनी मात्रा में पानी और स्वादानुसार नमक मिलाकर, बार – बार सेवन करने से, हैजे में लाभ होता है।

(4). राई…

  • अधिक उल्टी व दस्त होने व बाँयटे आने पर, अंगों में स्थिलता होने पर, राई का लेप बहुत लाभ देता है।
    ये लेप पेट पर करना चाहिए।

(5). लौंग….

  • लौंग का पानी बनाकर देने से, प्यास और उल्टी कम होकर मूत्र आता है।

(6). हींग…

  • थोड़ी सी हींग, एक कप पानी में घोलकर, सेवन करने से, हैजा के किटाणु मर जाते है।
    घर से मक्खी, मच्छर भगाने के लिए, आग पर हींग डालकर धूआं फैलाएं।