*देवभूमि न्यूज 24.इन*
जिला सिरमौर के 15 से 18 आयु वर्ग के बालक और बालिका वर्ग के लिए कबड्डी ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला सिरमौर के सभी बालक और बालिका वर्ग के 15 से 18 साल के खिलाड़ियों को अंडर 18 यूथ गेम्स जो की पहली मर्तबा होने जा रही है, के लिए जिला स्तरीय कबड्डी टीम का चयन किया जा रहा है! जिला सिरमौर के U-18 बालक और बालिका वर्ग के लिए कबड्डी टीम का चयन 11 जून 2025 को ठीक 11:00 शिलाई में करवाए जा रहे हैं जिसमें 1 जनवरी 2008 के बाद से 31 दिसंबर 2010 तक के जन्मे खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं!सिरमौर कबड्डी संघ के महासचिव ग्यार सिंह नेगी ने बताया है कि इस ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडी का भार,बालक वर्ग में 70 किलोग्राम तथा बालिका वर्ग में 65 किलोग्राम, से अधिक नहीं होना चाहिए!

इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ₹200 रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाना होगा तथा साथ में अपने जन्म प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड की कॉपी भी लानी होगी! कोषाध्यक्ष श्री जवाहर देसाई ने कहाँ कि चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सिरमौर कबड्डी संघ की ओर से भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी!
जो खिलाड़ी इस चयन प्रक्रिया में चयनित होंगे उन्हें प्रथम अंडर- 18 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता खेलने का मौका मिलेगा! चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ी ठीक 11:00 बजे शिलाई अकैडमी ग्राउंड में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा करके इस चयन प्रक्रिया में भाग ले! साथ ही सिरमौर कबड्डी संघ के अध्यक्ष से कुलदीप सिंह राणा ने बताया है कि इसी दिन प्रो कबड्डी सीजन 12 में यू मुंबई द्वारा 78 लाख में खरीदे गए सिरमौर के अनिल जस्टा को भी सिरमौर कबड्डी संघ की ओर से शिलाई में सम्मानित किया जाएगा जिसमे कब्बड्डी संघ के सभी सदस्य गण व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे!