शिलाई लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत सम्पर्क मार्ग बांदली-शरोग की हालत खराब:सुधारने की मांग की

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कार्तिकेय तोमर-शिलाई

सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत बांदली-ढाढस के निवासियों ने लोक निर्माण विभाग से संपर्क मार्ग बांदली-शरोग की स्थिति सुधारने का आग्रह किया है। यह सड़क दो वर्ष पूर्व विभाग द्वारा बनाई गई थी, लेकिन अब जगह-जगह से उखड़ गई है। समस्या तब और बढ़ गई जब एनएच-707 से मलबा उठाने के लिए लाई गई एलएनटी मशीन ने सड़क की हालत और खराब कर दी।

  • सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं
  • वाहनों के चलने में परेशानी हो रही है
  • स्कूली बच्चों और आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
    लोक निर्माण उपमंडल शिलाई के सहायक अभियंता गुलाब सिंह पुंडीर ने बताया कि रूद्वन्व इंफ्रा कम्पनी को सड़क को एक सप्ताह के भीतर ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कंपनी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने को कहा है।
    इस सड़क से करीब 10 गांव जुड़े हुए हैं, जिनमें बांदली, सियासू, पटाई, शरोग, बडियार, पंधोग, भुगाड़ी, मानल, डाका और कुफ़र शामिल हैं। इसके अलावा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बांदली ढाढस भी इसी सड़क से जुड़ा हुआ है¹।