शिलाई में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री श्याम सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कार्तिकेय तोमर-शिलाई

आखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री श्याम सिंह चौहान जिला सिरमौर के प्रवास पर आज शिलाई पहुंचे और उन्होंने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के कार्यक्रताओं के साथ बैठक में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के हिमाचल प्रांत द्वारा पर्यावरण पखवाड़े की जानकारी दी पिछले कल प्रांत स्तर की बैठक सोलन में आयोजित है जिसमें अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के उतर क्षेत्र के संगठन मंत्री नवीन जैन जी उपस्थित रहे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के उतर क्षेत्र के संगठन मंत्री नवीन जैन ने प्रांत अध्यक्ष श्री अनिल वर्मा को अध्यक्ष पद के दायित्व की ओर श्याम सिंह चौहान को प्रांत संगठन मंत्री और सुरेश सिंगटा जी को प्रांत सचिव बनाया गया।
प्रांत बैठक मे प्रांत अध्यक्ष अनिल वर्मा ने अपने हिमाचल प्रांत के कार्यकारिणी की घोषणा की और साथ में आने वाले समय में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के कार्यक्रमों की रूपरेखा को भी बताया।
आज शिलाई में प्रांत संगठन मंत्री श्याम सिंह चौहान ने बताया कि जून माह में 5 जून से 25 जून तक पर्यावरण पखवाड़े का कार्यक्रम किया जाता है जिसमें विद्यालय पर सार्वजनिक स्थानों जैसे पंचायतों संस्थानों में पर्यावरण पखवाड़े के माध्यम से सभी नागरिकों को पर्यावरण प्रति हमारा क्या कर्तव्य है और पर्यावरण को कैसे सुरक्षित रखना प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करना है समाज का प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण की जानकारी और इसके क्या दूषित प्रभाव समाज पर पड़ रहे है।
प्रांत संगठन मंत्री ने प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना है और 2022 में विश्व प्लास्टिक प्रदूषण दुनिया के हर कोने में फैल चुका है जो हमारे पीने के पानी, खाने और हमारे शरीर में समा रहा है दिन प्रतिदिन पर्यावरण की चुनौतियां बढ़ती जा रही है जिसमें हमे समाधान करना है। विश्व प्रदूषण दिवस प्लास्टिक प्रदूषण के प्रभाव को देखते वैज्ञानिक प्रमाण पर प्रकाश डालेगा और प्लास्टिक के उपयोग को अस्वीकार करने कम करने, पुनः उपयोग करने रीसाइकल करने ओर पुनर्विचार करने के लिए गति प्रदान करेगा ये कार्यक्रम अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत पूरे प्रांत पर करेगा।


मानव द्वारा अपने हित के लिए लगातार पृथ्वी के संसाधनों का दोहन करने के कारण होने वाली क्षति को रोकने और पृथ्वी को बचाने के लिए पर्यावरण दिवस पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगोष्ठी का आयोजन प्रत्येक जिले में करता है।
प्रांत संगठन मंत्री ने बताया कि मानव पिछले 200 वर्षों से अपनी उनती और प्रगति के नाम पर प्रकृति का जो शोषण ओर दोहन किया है उसी का परिणाम है जो आज हम अपने पर्यावरण में परिवर्तन देख रहे है। यदि इस दृढ़ता के साथ विचार नहीं किया गया तो आने वाले समय में हमे इसके भयंकर परिणाम भुगताने पड़ेंगे।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत हिमाचल प्रांत के संगठन मंत्री ने बताया कि आज ग्लोबल वार्मिग के कारण लगातार ग्लेशियर पिघल रहे है जिससे समुद्र के जल स्तर पिघल रहा है।
प्रांत संगठन मंत्री ने ग्राहक पंचायत के कार्यक्रताओं ओर व्यापारी वर्ग से निवेदन किया कि प्लास्टिक को तुरन्त प्रतिबंध किया जाए जिसने भी कोई सामान लेना हो बाजार से तो वह अपने घर से कपड़े का बैग लेकर आए और उसी में अपने रोज के खाने का सामना व अन्य सामान ले जाए ओर व्यापारी वर्ग से भी निवेदन किया कि प्लास्टिक के बैग में किसी भी ग्राहक को सामान न दिया जाए।
प्रांत संगठन मंत्री ने बताया कि आज भी जब ग्राहक बड़े बड़े शोरूम से शॉपिंग करते ओर घर ले आते जिसमें बेहतर पेकिंग देख कर ग्राहक प्रोलहित हो जाता है जबकि उस पेकिंग में प्लास्टिक ग्राहक घर को लाता है इससे ग्राहक की बचना चाहिए ये ही पेकिंग का सामान में प्लास्टिक होता है जो पर्यावरण को खतरा है।
बैठक में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मोहन ठाकुर जी, जिला कार्यकारिणी धनवीर ठाकुर ने भी संबंधित किया व जिला ओर तहसील स्तर के कार्यक्रताओं ओर व्यापारी वर्ग आम ने बैठक में भाग लिया और इस बात की प्रतीज्ञा भी ली कि हम आज से प्लास्टिक का कभी भी उपयोग नहीं करेंगे।