शिलाई पंचायत के पूर्व प्रधान जगपाल सिंह तोमर नही रहे

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कार्तिकेय तोमर-शिलाई

सिरमौर जिला के शिलाई पंचायत शिलाई के पूर्व प्रधान और भाजपा के पहले प्रत्याशी जगपाल सिंह तोमर का निधन हो गया है। वह 90 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका शिमला में उपचार चल रहा था लेकिन उनकी मृत्यु हो गई। उनका अंतिम संस्कार शिलाई में किया गया।

जगपाल सिंह तोमर की उपलब्धियां:

  • शिलाई ग्राम पंचायत के प्रधान रहे
  • शिलाई क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से विधानसभा चुनाव के पहले प्रत्याशी रहे
  • मैट्रिक परीक्षा में पंजाब एवं हिमाचल संयुक्त शिक्षा बोर्ड में टॉप किया था
  • हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू तीनों भाषाओं के ज्ञाता थे

श्रद्धांजलि:

शिलाई ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान जगत सिंह तोमर,हाटी समिति के महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने जगपाल सिंह तोमर को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि जगपाल सिंह तोमर एक शालीन व्यक्तित्व के धनी थे और उनकी योग्यता, प्रतिभा और दूरदर्शिता का आंकलन समाज नहीं कर सका।