सोलन-मीनस मार्ग को बनाया जाए राष्ट्रीय राजमार्ग

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश
शिमला

नई दिल्ली में हिमाचल प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भारत सरकार में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण विकासात्मक मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

इस बैठक में सोलन–मीनस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का भी औपचारिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इसके लिए हाटी विकास मंच हिमाचल प्रदेश ने लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का आभार व्यक्त किया है। यह मार्ग न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करेगा बल्कि पर्यटन, व्यापार और रक्षा आवश्यकताओं की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस दिशा में हाटी विकास मंच हिमाचल प्रदेश की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही है। मंच के निरंतर प्रयासों एवं संघर्ष के कारण यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर ध्यानाकर्षण में आया है और अब नीतिगत स्तर पर भी इस पर विचार हो रहा है। हाटी समुदाय की सामाजिक, भौगोलिक एवं आर्थिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव हिमाचल प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों के समग्र विकास में सहायक सिद्ध हो सकता है।

हाटी विकास मंच हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा एवं कोषाध्यक्ष एडवोकेट वी. एन. भारद्वाज ने केंद्र सरकार का विशेष रूप से आभार जताते हुए कहा कि, “यह कदम सीमांत क्षेत्रों की लंबे समय से चली आ रही मांगों की दिशा में एक ऐतिहासिक प्रगति है और इससे हाटी समुदाय को मुख्यधारा में लाने में मदद मिलेगी।”