उद्योगमंत्री हर्षवर्धन चौहान आज करेंगे शिलाई क्षेत्र के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठोंठा भवन का उद्घाटन

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कार्तिकेय तोमर-नाहन

उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 13 से 16 जून, 2025 तक अपने सिरमौर प्रवास रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि हर्षवर्धन चौहान 13 जून, 2025 को प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठोंठा में भवन का उद्घाटन करने के उपरांत जन समस्याएं सुनेंगे।

उद्योग मंत्री 14 जून, 2025 को दोपहर 12 बजे पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से चांदपुर धार में पर्यटन स्थल के विकास के संबंध में निरीक्षण करेंगे तथा 15 जून, 2025 को शिलाई के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनेंगे।
हर्षवर्धन चौहान 16 जून, 2025 को प्रातः 10 बजे शिशु विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।