देवभूमि न्यूज 24.इन
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लुधियाना पहुंचने पर जमकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “आज पंजाब आया हूं लोगों से बातें रखने, उनके सवाल पूछने। जो नेता दिल्ली छोड़ पंजाब पहुंचे, उन्होंने लोगों से किए वादे पूरे नहीं किए।”
गुप्ता ने आरोप लगाया कि महिलाओं ने एक हजार रुपये मिलने की उम्मीद की थी, किसानों ने एमएसपी मांगी थी, नशे पर लगाम लगाने का वादा किया था — लेकिन कोई वादा पूरा नहीं हुआ। उनके अनुसार, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जो किया वही कारनामा पंजाब में किया लोगों ने दिल्ली से उन्हें बाहर किया, फिर उन्होंने आकर पंजाब पर कब्जा किया।
गुप्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली ने शॉपिंग फेस्टिवल, पराली पर दवा, एयर प्यूरीफायर जैसे कार्यक्रमों पर विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च किए, जबकि असल काम शून्य था।

उनके अनुसार, दिल्ली ने एक भी सिख या पंजाबी मंत्री नहीं बनाया, पंजाबी भाषा तक स्कूलों से गायब किया, 1984 का साथ दिया, शहीदों तक का आदर नहीं किया।
रेखा गुप्ता बोलीं- आज हर गली, हर गांव चिट्टे ने घेर रखा
गुप्ता ने भगवंत मान पर भी हमला किया, “आज हर गली, हर गांव चिट्टे ने घेर रखा है, नशे ने लोगों की जिंदगी बर्बाद किया।” उनके अनुसार, मुख्यमंत्री नशे में होने पर राज्य का भला नहीं किया जा सकता।
दिल्ली ने इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत हर क्षेत्र में असफलता ही दी, जबकि केंद्र ने बठिंडा में एम्स दिया, करतारपुर कॉरिडोर खोला, साहिबजादों का बलिदान राष्ट्रीय स्तर पर मनाकर उनके आदर्श फैलाए।