शिमला जिला की ग्राम पंचायत पेखा प्रधान को हटाने का आदेश वापस लिया गया

Share this post

देवभूमि न्यूज 24.इन
शिमला 19 जून 2025

शिमला जिला की ग्राम पंचायत पेखा की प्रधान शर्मिला देवी उर्फ ​​रमीला देवी को हटाने का आदेश तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है।
आज जारी कार्यालय आदेश के अनुसार प्रधान ग्राम पंचायत पेखा अपने पद पर बनी रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत पेखा की प्रधान को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के आरोपों के मद्देनजर 18 जून 2025 को उनके पद से हटा दिया गया था।