जवाहर नवोदय विद्यालय, ठियोग में मनाया अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन


अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर “प्रातः कालीन सभा के दौरान पी. एम. श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में विशेष *क्वीज प्रतियोगिता, ओलम्पिक खेल के इतिहास पर जानकारी प्रदान कर समारोहका आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय में अंतर-सदनीय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्राचार्य रोशन लालजी ने बताया की एसे आयोजन से विद्यालय परिसर में सखोल भावना और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा सभी को यहसंदेश दिया कि खेल न केवल मनोरंजन का साधन हैं, बल्कि वे एक नैतिक और शारीरिक विकासका माध्यम भी हैं।