कफोटा में जनता की सुविधा के लिए स्थापित किया कंट्रोल रूम-निशा आजाद

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन


सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र के उपमंडल कफोटा के कार्यवाहक एसडीएम निशा आजाद ने बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए आम जनता की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है कंट्रोल रूम का नम्बर 01704-299006 पर बरसात के मौसम में होने वाली घटनाओं की सूचना,यात्रा के दौरान होने वाली आपदाओं,समस्याओं की सूचना उपमंडल कंट्रोल रूम में देना सुनिश्चित करे ताकि उपमंडल की जनता को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो तथा मौका पर राहत और बचाव कार्य तुरंत प्रभाव से किया जा सके