कफोटा में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 110 लोगो की हुई जांच

Share this post

*देवभूमि न्यूज 24.इन*
*Devbhumi news.in*

सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र के उपमंडल कफोटा में चंद्रा हॉस्पिटल पोंटा साहिब और चूडेश्वर सेवा समिति कफोटा के सौजन्य से कफोटा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें लगभग 110 मरीज का की जांच हुई स्वास्थ्य जांच शिविर में शुगर ,बीपी और ई. सी. जी की जांच फ्री में की गई साथ ही मरीजो को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉक्टर उमेश पराशर जनरल फिजिशियन, डॉ रविकांत हड्डी रोग विशेषज्ञ और डॉक्टर रूपाली कुमार स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे इस शिविर को सफल बनाने में क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा व्यापार मंडल कफोटा व सनातन धर्म सभा कफोटा का विशेष योगदान रहा।

चूड़ेश्वर सेवा समिति कफोटा सभी डॉक्टरों का और जिन भी लोगों ने इस स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया उनका आभार प्रकट करती है और भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा करती है यह जानकारी चूडेश्वर सेवा समिति कफोटा के अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह ने दी ।इस शिविर में जो लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे उनमें तपेंद्र सिंह ठंडू अध्यक्ष क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा कपिल ठाकुर अध्यक्ष व्यापार मंडल कफोटा ज्ञान ठाकुर कोषाध्यक्ष चूडेश्वर सेवा समिति कफोटा नरेश कुमार मुंशी राम पुंडीर प्रवीन पुंडीर कृपाराम अतर सिंह पुंडीर सुमेर शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।