सनातनी धर्मालंबियों के बच्चों को शास्त्र और शस्त्र से जोड़ना ही हमारा एक मात्र लक्ष्य : यति सत्यदेवानंद सरस्वती महाराज

Share this post

छोटे छोटे बच्चों में बना उत्साह का माहौल सब कुछ त्याग कर बच्चे लगा रहे हैं हर हर महादेव के नारे

  *देवभूमि न्यूज 24.इन*

दौलतपुर चौक: आषाढ़ माह के गुप्त नवरात्रि में ड़गोह खास गांव में उत्सव का माहौल बना हुआ है। उस पर बच्चों को परीक्षण देने का प्रयास उस पर चार चांद लगा रहा है।
इसको जानकारी देते हुए यज्ञ संयोजक यति नरसिंहानन्द गिरी जी महाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के शिष्य यति सत्यदेवानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि आज 10 दिवसीय मां बगलामुखी महायज्ञ साधना के दूसरे दिवस पर गांव के बच्चों का उत्साह बढ़ता जा रहा है तथा उनको प्रशिक्षण शिवर सत्र का आयोजन भी चार चांद लगा रहा है।
इसमें सनातन धर्म के अनुयाइयों के सभी वर्गों का चाहे वो धार्मिक हो मीडिया हो या सामाजिक तथा राजनीतिक हो। सभी वर्ग इसमें बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि उनका प्रयास हमारी सनातन धर्म के की मूल पद्धति जो आज लुप्त हो रही है उसको द्वारा से जागृत करके अपने बच्चों को शास्त्र और शस्त्र का ज्ञान देने का प्रयास है। इसमें बह कितना सफल होते है यह मायने नहीं रखता बल्कि हमारा प्रयास कितना मजबूत था यह हमारा भविष्य तय करेगा।
आज के दूसरे दिवस के तीसरे दिवस पर एक छोटे बच्चे नैमिष को यज्ञ का मुख्य यजमान बनाया गया उसके साथ आयुष जसवाल, आयुष राणा, आयान शर्मा, रोहित, मोहित सुमित, ओजस, पारस, अक्षु, नमन, उन्नत, आरुषि, उमंग, तनु, सेजल, काव्य सहित गांव के कई भक्तों ने यज्ञ में आहुति देकर तथा हर हर महादेव का जय घोष करके उत्सव का माहौल बना दिया।