कफोटा आशुतोष महादेव मंदिर में विशाल रुद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
कार्तिकेय तोमर/रवि तोमर
शिलाई, कफोटा,सिरमौर(हि.प्र.)

सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र के उपमंडल कफोटा में स्थित आशुतोष महादेव मंदिर में सनातन धर्म सभा द्वारा एक भव्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में 16 जुलाई से 26 जुलाई तक सत्रवां विशाल रुद्र महायज्ञ और शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण:

  • 16 जुलाई को प्रातः 9 बजे ग्राम दुगाना से मंदिर तक कलश यात्रा निकाली जाएगी।
  • प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक दैनिक सर्वदेव पूजन, रुद्राभिषेक व हवन होगा।
  • दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक कथा प्रवचन होगा।
  • कथा प्रवचन के बाद दैनिक भंडारा होगा।
  • श्री शुकदेवाचार्य कथा व्यास कुरुक्षेत्र वाले के मुखारबिंद से कथा श्रवण कर भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्त की जा सकती है।

कार्यक्रम के आयोजन में शामिल संस्थाएं:

  • सनातन धर्म सभा
  • व्यापार मंडल
  • क्षेत्रीय विकास समिति
  • चूड़ेश्वर सेवा समिति
  • उपमंडल की सभी पंचायतें

कार्यक्रम का उद्देश्य:

इस कार्यक्रम का उद्देश्य भगवान शिव की भक्ति और ज्ञान को प्रसारित करना है। साथ ही, यह आयोजन क्षेत्र के लोगों को एकजुट करने और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने का भी एक अवसर है।