देवभूमि न्यूज 24.इन
भारत से 300 इंजीनियर वापस बुलाए, आईफोन फैक्टरियों में धीमा हो सकता है काम
चीन ने भारत को जरूरी मशीनों और पाट्र्स की डिलीवरी रोक दी है। ये मशीनें और पार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल जैसे सेक्टर्स के लिए बेहद जरूरी हैं। इसके अलावा भारत में आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने अपने 300 से ज्यादा चीनी इंजीनियर्स और टेक्नीशियन्स को भारत से वापस बुलाने का निर्देश दिया है। रिपोट्र्स के मुताबिक चीन ने ऐसा भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को प्रभावित करने के लिए किया है। सूत्रों ने कहा कि चीनी कर्मचारियों की संख्या एक फीसदी से भी कम है, लेकिन ये प्रोडक्शन और क्वालिटी मैनेजमेंट जैसे अहम ऑपरेशंस में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चीनी सरकार द्वारा अपने नागरिकों को वापस बुलाने के निर्देश से फैक्टरियों में काम धीमा हो सकता है। इससे एप्पल की वह योजना प्रभावित हो सकती है, जिसमें वह अपनी मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हिस्सा चीन से भारत शिफ्ट करना चाहती थी।

बीते दिनों चीन ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स में इस्तेमाल होने वाले रेयर अर्थ मैग्नेट्स की सप्लाई भी रोक दी थी। ऐसे में चीन के इन दोनों कदमों को भारत की मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ को कमजोर करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि चीन शायद भारत के साथ टिट-फॉर-टैट की रणनीति अपना रहा है, क्योंकि उनके कारपोरेट कर्मचारियों को बिजनेस वीजा हासिल करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। एक उद्योग सूत्र ने कहा कि हम इस मामले पर सरकार को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजने की योजना बना रहे हैं, ताकि यह मुद्दा और गंभीर होने से पहले इसे हाईलाइट किया