सिरमौर में 8 जुलाई को किया जाएगा नगर परिषद नाहन के महिला वार्डो का आरक्षण-राजीव सांख्यान

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
कार्तिकेय तोमर-नाहन
सिरमौर-(हि.प्र.)

उपमंडलाधिकारी नाहन राजीव सांख्यान ने सूचना जारी करते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग हि0प्र0 के निर्देशों की अनुपालना में नगर परिषद नाहन के 13 वार्डों में से एक वार्ड अनुसूचित वर्ग की महिला हेतु तथा शेष अन्य वार्डो में से 5 वार्ड महिलाओं हेतु आरक्षित किए जाने है।
उपमंडल अधिकारी ने जिला वासियों को सूचित किया है कि उपायुक्त सिरमौर द्वारा प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन वार्डों के आरक्षण का निर्धारण 8 जुलाई, 2025 को सायं 4ः30 बजे नगर परिषद के कार्यालय सभागार में लॉट द्वारा किया जाएगा।