क्या बच्चों का पढ़ाई को लग गई है किसी की नजर? पढ़ाई में नहीं लग रहा मन? जानिए आसान उपाय

Share this post

 *देवभूमि न्यूज 24.इन*

⭕अगर आपके बच्चे अचानक पढ़ाई में रुचि खोने लगें, तो इसे सिर्फ उनकी आदत न मानें. हो सकता है यह नज़र का असर हो. नीचे बताए गए उपाय सरल भी हैं और प्रभावी भी. इन उपायों से न केवल बच्चों पर लगी नज़र उतरती है, बल्कि उनके मन में आत्मविश्वास भी लौट आता है. जब माहौल सकारात्मक होगा तो बच्चा दोबारा पढ़ाई में मन लगाएगा और अपनी उन्नति की राह पर आगे बढ़ेगा.

मित्रों, हमारे जीवन में नज़र का प्रभाव बहुत गहरा माना जाता है. कई बार आपने खुद अनुभव किया होगा कि सबकुछ सही चल रहा होता है, लेकिन अचानक हालात बदलने लगते हैं. यही बात बच्चों की पढ़ाई पर भी लागू होती है. आप देखेंगे कि कोई बच्चा शुरू में बहुत अच्छा पढ़ाई करता है, लेकिन अचानक उसका मन पढ़ाई से हटने लगता है. उसे किताबें बोझ लगने लगती हैं, पढ़ाई में रुचि खत्म हो जाती है और चिड़चिड़ापन बढ़ने लगता है. घरवाले सोचते हैं कि शायद बच्चे का ध्यान कहीं और है, लेकिन असल में यह नज़र का असर भी हो सकता है. तो आइए जानते हैं कि ऐसे समय में कौन-से आसान उपाय किए जाएं, जिससे बच्चों पर लगी नज़र उतर जाए और वे पढ़ाई में दोबारा मन लगाने लगें.

📖बच्चों की पढ़ाई पर नज़र का असर

जब किसी बच्चे को लगातार तारीफ मिलती है या उसकी सफलता सबको दिखती है, तो कई बार अनजाने में नज़र लग जाती है. नज़र लगने से बच्चा अचानक थकान महसूस करता है, पढ़ाई में मन नहीं लगता और पढ़ाई छोड़कर सिर्फ मोबाइल, खेल या टीवी की तरफ खिंचाव होने लगता है, अगर ऐसी स्थिति लगातार बनी रहे, तो यह साफ संकेत है कि बच्चे पर नज़र का असर है.

📚बच्चों की पढ़ाई से नज़र हटाने के उपाय

⚜️1. संदेह वाले व्यक्ति से भोजन कराना
आपको लगता है कि किसी खास व्यक्ति की नज़र लगी है, तो उसे घर बुलाकर प्रेम से भोजन कराएं. साथ ही, उससे बच्चों को आशीर्वाद दिलवाएं. यह बहुत असरदार उपाय माना जाता है.

⚜️2. दान-पुण्य करें
किसी ज़रूरतमंद बच्चे को पढ़ाई से जुड़ी चीजें जैसे कॉपी, किताबें, पेन-पेंसिल दें, अगर आप सक्षम हैं, तो किसी गरीब बच्चे की फीस भरें. इससे बच्चों पर लगी नज़र उतरती है और आपके घर पर भी सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

⚜️3. घर का वातावरण साफ-सुथरा रखें
आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है तो भी घबराएं नहीं. घर में गंदगी बिल्कुल न रखें. ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में भगवान गणेश और मां सरस्वती की तस्वीर लगाएं. बच्चों से रोज़ थोड़ी पूजा करवाएं. यह माहौल को सकारात्मक बनाता है.

⚜️4. धार्मिक उपाय
बच्चा लड़का है तो उसे हनुमान मंदिर ले जाएं. वहां आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करवाएं. रोज़ सुबह सूर्य देव को जल अर्पित करना भी बेहद फायदेमंद है.

⚜️5. दृष्ट दोष उतारना
राई और नमक लेकर बच्चे के सिर से पांव तक सात बार घुमाकर उसे आग में डालें. यह पुराना और कारगर तरीका है जिससे नज़र दोष उतर जाता है.

⚜️6. क्षमा मांगना
आपको लगता है कि आपने किसी को जाने-अनजाने में दुख पहुंचाया है और उसने बुरा मानकर नज़र लगाई होगी, तो उससे माफी जरूर मांगें. किसी के प्रति दुर्भावना न रखें और सबके साथ अच्छा व्यवहार करें.

⚜️7. सकारात्मक माहौल बनाएं
बच्चों को पौष्टिक खाना खिलाएं. उनके सामने नकारात्मक बातें न करें. टीवी देखते हैं तो उन्हें अच्छे और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम दिखाएं. साथ ही, उन्हें अच्छी किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करें.

      *🚩हरिऊँ🚩*