कफोटा उपमंडल के गावँ टिटियाना में भूस्खलन से 17 बीघा जमीन बर्बाद

Share this post

देवभूमि न्यूज 24.इन

सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र के कफोटा उपमंडल की पंचायत टिटियाना के मुकाम चियाली में तेज वर्षा के कारण हुए भूस्खलन से किसानों की करीब 17 बीघा जमीन बर्बाद हो गई
नायब तहसीलदार कमरउ ओम प्रकाश ठाकुर ने पुष्टि करतेहुए बताया कि जहां प्राकृतिक जल स्त्रोत था उसके नीचे भूस्खलन से नुकसान हुआ मुकाम चियाली मोजा टीटयाना जिस स्थान पर बादल फटने की बात बताई जा रही है वहां पर पहले प्राकृतिक जल स्त्रोत था जिसमें लगातार पानी चला रहता था जल स्त्रोत में भारी बारिश से पानी की मात्रा बढ़ने के कारण तथा जल स्त्रोत के चारों तरफ कच्ची मिट्टी होने से यहां पर भारी भू स्खलन हुआ है जिससे जान मॉल का कोई नुकसान नहीं हुआ है यह ठीक है कि कुछ मालिकों की घासनी व हल लगती लगभग 17 बीघा भूमि को नुकसान हुआ है। भारी वर्षा से निम्न मालकानों की भूमि क्षतिग्रस्त हुई है:
1.रामस्वरूप पुत्र उदय राम : 1.5 बीघा
2.खत्री राम पुत्र उदय राम:3 बीघा
3.कल्याण सिंह पुत्र उदय राम :1.5 बीघा
4.परमानंद पुत्र रामानंद:2 बीघा
5.रणदीप पुत्र परमानंद 1बीघा
6.टीका राम पुत्र मनी राम 2 बीघा

  1. दाता राम पुत्र जीत सिंह 1बीघा
  2. हृदय राम पुत्र सुखराम 2 बीघा
  3. उदय राम आदि पुत्र तुलसी राम :3बीघा मालिकों के नुकसान के राहत प्रकरण नियमानुसार तैयार करने के आदेश संबंधित पटवारी हल्का को दे दिए गए है
    उधर एसडीएम कफोटा ने क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा के कारण लोगो को सचेत किया है कि वह नदी नालों के पास न जाए जल स्तर बढ़ने से सड़को पर भी भूस्खलन की आशंका है वाहन चालक भी अनावश्यक तौर पर अपनी यात्रा टाल दे आपातकालीन परिस्तिथि में कफोटा उपमंडल व तहसील कार्यालय कमरउ में सम्पर्क करें