प्रधानमंत्री मोदी पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन


हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ प्रधानमंत्री पंजाब का दौरा करेंगे बाढ़ से मची भारी तबाही के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को राज्य के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह विशेष रूप से गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और पीड़ित परिवारों से सीधा संवाद भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो चुकी हैं। उनके इस दौरे के दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए केंद्र सरकार की ओर से अतिरिक्त राहत पैकेज की भी घोषणा की जा सकती है। स्थानीय प्रशासन को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति से राहत कार्यों को और गति मिलेगी तथा पीड़ितों को तत्काल मदद पहुंचाई जा सकेगी।