देवभूमि न्यूज नेटवर्क
कंवर ठाकुर,ब्यूरो
शिलाई, सिरमौर
शिलाई उपमंडल के शिक्षा खंड रोनहाट के राजकीय प्राथमिक पाठशाला रास्त में सुरक्षा दीवार धंसने से स्कूल खतरे की जद में आ गया है। भारी बारिश के कारण सुरक्षा दीवार धंस गई और खेल मैदान तथा स्कूल के प्रांगण में बड़ी दरारें आ गई हैं। स्कूल की दीवारों और पिलरों पर भी दरारें आई हैं।
एसडीएम शिलाई जसपाल सिंह ने बताया कि स्कूल प्रांगण में आई दरारों की सूचना मिलते ही मौका का निरीक्षण किया गया। सुरक्षा को देखते हुए छात्रों की कक्षाएं सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने के लिए एसएमसी मीटिंग बुलाकर सुझाव लिए जाए
इसकी सूचना स्कूल के केंद्रीय मुख्य शिक्षक राजेन्द्र प्रकाश ने सुरक्षा दीवार धंसने की सूचना शिक्षा विभाग व उपमंडलाधिकारी शिलाई को दी जिसके बाद उसके बाद निरीक्षण टीम ने घटनास्थल का दौरा किया निरीक्षण टीम में एसडीएम शिलाई जसपाल सिंह,तहसीलदार शिलाई मोहन लाल व नायब तहसीलदार जयकृष्ण शामिल रहे

डिमटी गावँ में भारी वर्षा से दो गोशालाएं व आंगन की दीवार क्षतिग्रस्त
कंवर ठाकुर, ब्यूरो शिलाई
शिलाई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बेला के गावँ डिमटी में तेज वर्षा से एक किसान बारूराम पुत्र तेलु राम की दो गोशालाएं व घर के आंगन की सुरक्षा दीवार गिर गई है
बारू राम ने बताया कि इसकी सूचना राजस्व विभाग व ग्राम पंचायत प्रधान को दी गई जिसके बाद प्रधान ग्राम पंचायत भगत राम व राजस्व विभाग के पटवारी मौका पर आए तथा नुकसान का आंकलन किया
पंचायत प्रधान ने प्रशासन से किसान को उचित मुवायजा देने का आग्रह किया