हिमाचल ग्वार्नमेंट टीचर यूनियन ने 2525 एसएमसी अध्यापको को 5 प्रतिशत एलड़ीआर देने पर जताई हैरानी

Share this post

 *देवभूमि न्यूज 24.इन*

हिमाचल ग्वार्नमेंट टीचर यूनियन जिला सिरमौर के अध्यक्ष वीरभद्र सिंह नेगी , महासचिव सीता राम पोजटा समस्त कार्यकारिणी जिला सिरमौर ,समस्त जिला सिरमौर के ब्लॉक अध्यक्ष और समस्त कार्यकारिणी ने सरकार के द्वारा 2525 एसएमसी अध्यापकों द्वारा निस्वार्थ भाव से सेवा देने पर भी 5% लिमिटेड डायरेक्ट रिक्यूरमेंट कोटा देने पर हेरानी जताई है जिला सिरमौर यूनियन के अध्यक्ष वीरभद्र सिंह नेगी ने कहा है कि 2525 एस एम सी अध्यापकों ने शिक्षा विभाग को 13 वर्ष से निस्वार्थ भाव से सेवा दी है इसलिए इन्हें भी पीटीए, पैरा, पैट के तर्ज पर नियमित करना चाहिए था ना कि 5% LDR कोटा इससे तो आधे से ज्यादा टीचर्स ऐसे ही सेवानिवृत हो जाएंगे। इसलिए जिला सिरमौर यूनियन LDR पॉलिसी का विरोध करती है और हिमाचल प्रदेश सरकार से 2525 एस एम सी अध्यापकों के लिए 13 वर्ष से लगातार सेवाएं देने पर पी टी ए, पैट, पैरा टीचर्स की तर्ज पर नियमित पॉलिसी की मांग करती है।