कफोटा महाविद्यालय मे राष्ट्रीय कैडेट कोर की मिक्स छात्र -छात्राएं बटालियन की स्वीकृति-डॉ कुलदीप सिंह

Share this post

 *देवभूमि न्यूज 24.इन*

सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय कफोटा के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण आया है, जब कॉलेज को राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की मिक्स बटालियन (छात्र एवं छात्रऐ दोनों के लिए) की स्वीकृति प्राप्त हुई है। यह उपलब्धि न केवल महाविद्यालय के लिए, बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है।

अब महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एनसीसी के अंतर्गत सैन्य प्रशिक्षण, अनुशासन, नेतृत्व एवं राष्ट्रसेवा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भागीदारी कर सकेंगे। इससे युवाओं में देशभक्ति की भावना के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास में भी वृद्धि होगी।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. कुलदीप सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “एनसीसी यूनिट की स्थापना से विद्यार्थियों को ना सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर अवसर मिलेंगे, बल्कि उन्हें सेना, अर्धसैनिक बलों एवं अन्य सेवाओं में करियर बनाने की दिशा में एक नई राह मिलेगी।”

यह उपलब्धि निश्चित ही राजकीय महाविद्यालय कफोटा को नए आयामों तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होगी।