*देवभूमि न्यूज 24.इन*
⭕विवाह मुहूर्त 2025-2026: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार चातुर्मास के दौरान कोई भी शुभ कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश आदि नहीं किए जाते। इस बार चातुर्मास की शुरूआत 6 जुलाई से हुई थी, जो अब 1 नवंबर को खत्म होने वाला है।
देवउठनी एकादशी के बाद विवाह आदि शुभ कामों पर लगी रोक खत्म हो जाएगी और जो लोग अपने विवाह के लिए इंतजार कर रहे हैं, उनके विवाह हो सकेंगे। यानी 117 दिन बाद फिर से विवाह की शहनाइयां गूंजने को तैयार हैं। जानें विवाह के शुभ मुहूर्त कब-कब हैं…
⚜️कब है देवउठनी एकादशी 2025?
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
इस बार देवउठनी एकादशी का पर्व 1 नवंबर, दिन शनिवार को है। इसके अगले दिन यानी 12 नवंबर, रविवार को चातुर्मास समाप्त हो जाएगा। मान्यता है कि देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु नींद से जागते हैं और सृष्टि के संचालन की जिम्मेदारी पुन: अपने हाथ में लेते हैं। इसके बाद ही शुभ कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश आदि किए जा सकते हैं।
⚜️2025 में विवाह के शुभ मुहूर्त
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
- नवंबर 2025 में विवाह आदि शुभ कार्यों के लिए 14 शुभ मुहूर्त हैं। इनकी तिथि इस प्रकार है- 2, 3, 5, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 नवंबर।
- दिसंबर 2025 की बात की जाए तो इस महीने में विवाह आदि शुभ कामों के लिए सिर्फ 3 शुभ मुहूर्त ही निकल रहे हैं, क्योंकि 16 दिसंबर से मल मास शुरू हो जाएगा जो 14 जनवरी 2026 तक रहेगा। दिसंबर 2025 के शुभ मुहूर्त-4, 5 और 6।
⚜️2026 में विवाह के शुभ मुहूर्त
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
विद्वानों के अनुसार, 12 दिसंबर 2025 से शुक्र ग्रह अस्त हो जाएगा जो 1 फरवरी 2026 को उदय होगा। इस दौरान विवाह के मुहूर्तों पर रोक लगी रहेगी। आगे जानिए फरवरी से दिसंबर तक विवाह के शुभ मुहूर्त-
फरवरी- 3, 6, 9, 12, 19, 20, 26
अप्रैल- 15, 20, 21, 25, 26, 27, 29
मई- 6, 13, 23, 25, 26, 28, 29
जून- 1, 2, 4, 5, 11, 19, 21, 28
जुलाई- 7, 16
नवंबर- 20, 25, 26
*🚩#राधे_राधे🚩*
