शिलाई पंचायत खेल मैदान में सिरमौर कब्बड्डी संघ द्वारा आयोजित होगा 16 – 20 महिला पुरुष कब्बड्डी ट्रायल

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन


जिला सिरमौर कबड्डी संघ द्वारा 19अक्टूबर 2025 को अंडर 16 व 20 महिला व पुरुष का ट्रायल रखा गया हैं। इस ट्रायल में जिले के इच्छुक खिलाड़ी ट्रायल में भाग ले सकते हैं।
जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा व महासचिव वीर सिंह ठाकुर ने बताया कि यह ट्रायल 19 अक्टूबर को रखा गया हैं जो भी खिलाड़ी ट्रायल देना चाहते हैं वह 19 अक्टूबर को सुबह 9 बजे अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर 10 बजे के बाद ट्रायल लिया जाएगा। यह ट्रायल खेल मैदान शिलाई में रखा जा रहा हैं।

उन्होंने कहा कि अंडर 16 में महिला का वजन 55 Kg व पुरुष का 60Kg जबकि अंडर 20 में महिला 65kg व पुरुष का वजन 75kg से ज्यादा नहीं होना चाहिए। जो खिलाड़ी ट्रायल देना चाहते हैं वह अपने साथ आधार कार्ड ओर पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाए।
जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा ने बताया कि शाम को 3 बजे सिरमौर कबड्डी लीग की बैठक पंचायत भवन शिलाई में निर्धारित की गई हैं। इस बैठक में सभी टीमों के मालिक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे।