राहुल चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस रहे बांदली-ढाडस स्कूल के सात दिवसीय शिविर समापन के मुख्य अतिथि

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन


शिलाई उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बांदली ढाडस में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत समापन हुआ जिसमें श्री राहुल चौहान उपाध्यक्ष प्रदेश युवा कांग्रेस ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया। समापन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की गई।कार्यक्रम अधिकारी श्री धर्म सिंह वर्मा ने मुख्यातिथि महोदय का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया तथा सात दिवसीय शिविर के दौरान आयोजित समस्त गतिविधियों का ब्यौरा मुख्यातिथि महोदय के समक्ष रखा।इस दौरान स्वयंसेवी छात्रों ने मुख्यातिथि महोदय के स्वागत में विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि महोदय ने शिविर में भाग ले रहे छात्रों को मेडल से नवाजा और अपने संबोधन के माध्यम से स्वयंसेवी छात्रों को समाज सेवा के पथ पर निरंतर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी तथा समाज में तेजी से बढ़ रही नशावृत्ति के खिलाफ आवाज बुलंद करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री रमेश नेगी ने मुख्यातिथि महोदय का हार्दिक धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु स्वयंसेवी छात्रों और कार्यक्रम अधिकारी धर्म सिंह वर्मा व पूजा चौहान को बधाई दी तथा शिविर के दौरान विशेष सहयोग देने वाले शिक्षकों का भी धन्यवाद किया। उसके पश्चात सभी छात्रों ने खुशी खुशी अपने-अपने घरों की ओर प्रस्थान किया।