किन्नौर में आगजनी: बटूरी गांवों में लकड़ी के दो मकान चढ़े आग की भेंट

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन


किन्नौर के उपमंडल सांगला की सापनी पंचायत के बटूरी गांव में लकड़ी के दो मकान आग की भेंट चढ़ गए। घर में रखा सारा सामान भी जल गया। दोनों परिवारों के सदस्य समय से बाहर निकल गए। साथ ही गोशालाओं से मवेशियों को भी बाहर निकाल दिया। घटना शनिवार रात को हुई।

बटूरी गांव के विद्या लाल और विजेंद्र सिंह की घरों में अचानक आग लग गई। गांव में आग को बुझाने के कोई साधन नहीं थे। ग्रामीणों ने पेयजल नल से पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

कुछ ही घंटों में दोनों घर पूरी तरह से जल गए। स्थानीय प्रशासन की टीम रविवार को मौके पर पहुंची है। स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।