देशभर में मशहूर भजन गायक हंसराज रघुवंशी को मिली जान से मारने की धमकी

Share this post

देवभूमि न्यूज 24.इन

मेरा भोला है भंडारी,करता नंदी की सवारी जैसे सुपर हिट भजन गाने वाले मशहूर भजन गायक हंसराज रघुवंशी को गैंगस्टर के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने सिंगर से 15 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी है। खुद को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़ा बताने वाला शख्स अब पुलिस की रडार पर है।

मामले की जानकारी:
हंसराज रघुवंशी के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड विजय कटारिया ने मोहाली के जीरकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में बताया गया है कि आरोपी राहुल कुमार नागड़े, जो मध्य प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला है, पिछले कुछ सालों से सिंगर और उनके परिवार से नजदीकी बढ़ा रहा था।

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई:
पुलिस ने उसके खिलाफ BNS की धारा 296, 351(2), 308(5) और IT एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में है और सिंगर के परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।