मंडी में सांसद कंगना रनौत ने दिशा समिति की बैठक में की विकास परियोजनाओं की समीक्षा

Share this post

देवभूमि न्यूज 24.इन

मंडी में सांसद कंगना रनौत ने दिशा समिति की बैठक में विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में केंद्र सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। कंगना रनौत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने कार्यों को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें और पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों को आगे बढ़ाएं।

बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से मंडी जिले में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति पर प्रस्तुति दी गई। कंगना रनौत ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता, सुरक्षा और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी से पठानकोट फोरलेन के परौर-पधर खंड की डीपीआर, नेरचौक-पंडोह अतिरिक्त टनल, पंडोह बाईपास भूमि अधिग्रहण और पंडोह से टकोली फोरलेन सुदृढ़ीकरण के कार्यों को शीघ्र गति देने के निर्देश दिए।

कंगना रनौत ने ब्यास और सहायक नदियों में बरसात के दौरान आए मलबे से उत्पन्न खतरे पर चिंता व्यक्त की और मलबा हटाने तथा नदियों को उनके मूल स्वरूप में लाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को नशा-निवारण पर जन जागरूकता बढ़ाने के लिए फिल्म तैयार करने, नगर निगम को पर्यटकों में स्वच्छता और नागरिक जिम्मेदारी पर एड फिल्म बनाने और शिक्षा विभाग को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुधार के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए।