✍️ देवभूमि न्यूज 24.इन
⭕धन पाने के तुलसी उपाय: अमीर बनने के लिए हिंदू धर्म, वास्तु शास्त्र, ज्योतिष शास्त्र से लेकर तंत्र-मंत्र तक में कई टोटके-उपाय बताए गए हैं. इनमें कुछ उपाय बेहद आसान भी हैं और प्रभावी भी हैं.
ये उपाय करने से घर में बरकत बढ़ती है, कुछ ही दिन में धन-समृद्धि बढ़ने लगती है. मां लक्ष्मी की कृपा से दिन बदलने लगते हैं. यदि आप भी ऐसा चाहते हैं तो शुक्रवार से एक खास उपाय करने लगें.
⚜️शुक्रवार को तुलसी में चढ़ाएं दूध
दूध का संबंध चंद्रमा और शुक्र ग्रह से होता है. शुक्र ग्रह धन-विलासिता के कारक हैं. तुलसी के पौधे में दूध अर्पित करना बेहद शुभ फल देता है. ऐसा करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं. शुक्रवार को स्नान करके साफ कपड़े पहनकर तांबे, पीतल के पात्र में साफ जल लें साथ ही उसमें थोड़ा कच्चा दूध मिलाएं. फिर ये दूध मिश्रित जल तुलसी के पौधे में अर्पित करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जल्द धन प्राप्ति के योग बनते हैं.
⚜️शाम को जलाएं घी का दीपक
१. रोजाना शाम को तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जरूर जलाएं. यह मां लक्ष्मी की कृपा पाने का सबसे आसान तरीका है. संभव हो सके तो शुक्रवार की रात को मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें. उन्हें केसर मिश्रित खीर का भोग लगाएं. ऐसा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी सुख-सौभाग्य का वरदान देते हैं.
२. इसके साथ-साथ शुक्रवार की सुबह तुलसी जी को जल चढ़ाने के बाद उसकी एक टहनी में कलावा भी बांध दें. इससे भी धन प्राप्ति के योग बनते हैं. पूजा के बाद तुलसी की परिक्रमा भी करें.
🚩#ऊँश्रीमहालक्ष्मीनारायणायनम:🚩
✍️ज्यो:शैलेन्द्र सिंगला पलवल हरियाणा mo no/WhatsApp no9992776726
नारायण सेवा ज्योतिष संस्थान