गुरुगोविंद सिंह कालेज के एन सीसी कैडेट्स ने किया आईएमए देहरादून का भ्रमण

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
पांवटा साहिब,सिरमौर
हिमाचल प्रदेश

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय, पांवटा साहिब की एनसीसी सीनियर विंग एवं सीनियर डिविजन के 60 कैडेट्स ने 11 दिसंबर 2025 को प्रतिष्ठित इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) देहरादून का शैक्षिक भ्रमण किया। यह दौरा कैडेट्स के लिए अत्यंत शिक्षाप्रद, प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक साबित हुआ।

कैडेट्स को IMA की विश्वप्रसिद्ध पासिंग आउट परेड (POP) देखने का सुनहरा अवसर मिला, जहां उन्होंने जेंटलमेन कैडेट्स की शानदार ड्रिल, ‘अंतिम पग’ की गौरवशाली परंपरा और परेड की अनुशासित भव्यता को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव किया। यह दृश्य कैडेट्स के लिए यादगार रहा और उनमें सैन्य सेवाओं के प्रति सम्मान, देशभक्ति और भविष्य में सेना में करियर बनाने की प्रेरणा और भी मजबूत हुई।

परेड के बाद अधिकारियों ने कैडेट्स को आईएमए का इतिहास, कठोर प्रशिक्षण प्रक्रिया, ‘चेटवुड क्रेडो’ के महत्व, सैन्य नेतृत्व निर्माण तथा एक अधिकारी के रूप में तैयार होने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।

इस शैक्षिक भ्रमण में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान, वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो. सुलक्षणा शर्मा, प्रो. अमिता जोशी, एनसीसी (SW) की एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. पूजा भाटी तथा एनसीसी (SD) के सीटीओ प्रो. संदीप शर्मा भी कैडेट्स के साथ उपस्थित रहे।

1 हिमाचल एनसीसी बटालियन नाहन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल जे.एस. चौहान ने कहा कि ऐसे शैक्षिक टूर कैडेट्स के व्यक्तित्व विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इससे उनमें अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, राष्ट्रीय चेतना और देश के प्रति समर्पण की भावना का विकास होता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी एनसीसी कैडेट्स के लिए इसी प्रकार के प्रेरणादायक भ्रमण आयोजित किए जाते रहेंगे।