छात्रों ने कालेज प्रध्यापक मन्जना शर्मा व बंदना अत्री के साथ किया पुलिस चौकी का दौरा,जाना मोटर अधिनियम
देवभूमि न्यूज डेस्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कार्तिकेय तोमर-शिलाई
शिलाई उपमंडल के राजकीय महाविद्यालय रोनहाट के रोड सेफ्टी कल्ब द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह मनाया गया कालेज के छात्र छात्राओ को सडक सुरक्षा नियमो के बारे मे जागरुक किया गया
तथा कालेज मे भाषण प्रतियोगित, पेन्टिंग प्रतियोगिता, माडल मेकिंग, नारा लेखन इत्यादि विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।
इस सम्बंध मे कालेज के छात्र छात्राओ ने कालेज प्रध्यापक मंजना शर्मा व वन्दना अत्री के साथ स्थानीय पुलिस चौंकी रोनहाट का दौरा किया जँहा पर प्रभारी पुलिस चौकी व अन्य स्टाफ द्वारा छात्र छात्राओ को मोटर वाहन अधिनियम तथा सडक सुरक्षा सम्बधी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त डॉ विशाल कौंडल सीएचसी रोनहाट द्वारा छात्र-छात्राओ को सडक दुर्घटना के समय घायलो को प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बारे मे जानकारी दी गई।