केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से फोरलेन व एनएच सड़को को शीघ्र पूरा करने के लिए मिलेगी मंडी सांसद प्रतिभा सिंह

Share this post

देवभूमि न्यूज डेस्क
हिमाचल प्रदेश
शिमला/मंडी

हिमाचल प्रदेश में बन रहे फोरलेन और एन एच सड़कों को शीघ्र पूरा करने के लिए हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा की कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह जल्द ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगी। यह जानकारी उन्होंने बुधवार को मंडी में आयोजित विभिन्न विभागों की दिशा समिति की बैठक उपरांत पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता में दी।


सांसद प्रतिभा सिंह ने बताया कि सड़कों के बारे में केंद्रीय मंत्री से उनकी दूरभाष के माध्यम से बात हो चुकी है और वह जल्द ही हिमाचल प्रदेश से जुड़े विषयों पर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करेंगी।
उन्होंने बताया कि इन प्रोजेक्टों का जल्द पूरा होना प्रदेश हित में है और जब केंद्र सरकार इन योजनाओं में धनराशि का प्रावधान करेगी तो विकास कार्यों में तेजी आएगी।

इससे पूर्व उन्होंने हर तीन माह बाद होने वाली दिशा समिति की बैठक में पूर्व के आदेशों का रिव्यू किया और अधिकतर विभागों में हुए कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने और सभी कार्यों को मार्च से पहले की पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
सांसद प्रतिभा सिंह ने अनुमान लगाया है कि लोकसभा चुनावों की आचार संहिता मार्च के पहले सप्ताह में लग सकती है और इससे पूर्व ही सभी कार्यों को पूर्ण करना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ विभाग में आ रही परेशानियों के लिए उनके मसले केंद्र सरकार के मंत्रियों के समक्ष प्रमुखता से उठाने की बात भी कही।