देवभूमि न्यूज डेस्क
राजस्थान
राजस्थान के पाली में विश्व के पहले ओम (ऊं) आकर के मंदिर का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने महादेव का अभिषेक कर मंदिर की भव्यता को निहारा और कहा कि ये सनातन धर्म का अमृतकाल है।
60 देश से 1500 से अधिक विदेशी अनुयायी हुए शामिल
कार्यक्रम में स्वामी महेश्वरानंद के 60 देश से 1500 से अधिक विदेशी अनुयायी भी आए। मुख्यमंत्री ने धार्मिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की मंदिर की भव्यता को देखकर हर्ष हो रहा है। भारतवर्ष अनादिकाल से योग का विश्वगुरु रहा। भारत के अमृतकाल में अद्भुत ऊं मंदिर का उद्घाटन गौरव का विषय है।

2000 स्तंभों पर टिका है मंदिर
आयोजित कार्यक्रम के तहत शिखर कलश, ध्वज दंड, मूर्ति प्रतिष्ठा की गई। पाली के जागरण गांव में स्थित ऊं मंदिर 2000 स्तंभों पर टिका है। 30 साल से इसका निर्माण कार्य चल रहा था, जो अब पूरा हुआ। इस कार्य को पूरा करने के लिए 500 मजदूर एवं विदेशी इन्जिनिअर्स लगे थे। 250 एकड़ से भी अधिक जमीन पर फैले परिसर में विश्वविद्यालय व अस्पताल समेत अन्य तरह की सुविधाएं भी हैं।
