अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए योग जागरूकता रैलियों का आयोजन व पूर्वाभ्यास
देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर-शिलाई
जिला सिरमौर की राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न इकाइयों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सफल बनाने हेतु योग जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जा रहा है! साथ ही सभी विद्यालयों में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने हेतु सभी विद्यार्थियों द्वारा योग का पूर्वाभ्यास करवाया जा रहा है!शिक्षा खंड बकरास के अंतर्गत शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक जिला सिरमौर एवं सदस्य राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति हिमाचल प्रदेश राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना की संपूर्ण 800 इकाइयों में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा! जिसकी तैयारी अभी से ही की जा रही है! गत वर्ष भी योगा दिवस क्षेत्रीय निदेशालय चंडीगढ़, डॉ अमरजीत कुमार शर्मा शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा, राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर, शिक्षा उपनिदेशक (उच्च )जिला सिरमौर एवं योगा के समन्वयक एवं राज्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा के निर्देशानुसार संपूर्ण राष्ट्रीय सेवा योजना हिमाचल प्रदेश की सभी इकाइयों में मनाया गया था! इसका श्रेय राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर के कुशल नेतृत्व को दिया जाता है! योग को सफल बनाने के लिए शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों के साथ साथ सभी विद्यार्थी योग का पूर्वाभ्यास कर रहे हैं! इस अवसर पर वाणिज्य प्रवक्ता आत्माराम ठाकुर, शारीरिक प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार चौहान, गोपाल ठाकुर, कल्याण सिंह, कपिल देव सरस्वती,प्रतिभा शर्मा, अनिल शर्मा, सपना शर्मा,प्रताप चौहान, राजेंद्र सूर्यवंशी,अमित कुमार एवं सेवादार संतराम मौजूद रहे!