बीर सिंह राणा मुख्य अभियंता सेवानिवृत्त प्रीतिभोज पार्टी पर मिल्लाह में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Share this post

बीर सिंह राणा मुख्य अभियंता सेवानिवृत्त प्रीतिभोज पार्टी पर मिल्लाह में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर-शिलाई

शिलाई क्षेत्र के मिल्लाह गावँ के जल शक्ति विभाग हमीरपुर जोन से मुख्य अभियंता सेवानिवृत हुए बीर सिंह राणा की गरिमामयी एवं उत्कृष्ट सेवा पूर्ण करने पर उनकी पत्नी हिमानी राणा द्वारा प्रीतिभोज समारोह का आयोजन रविवार को किया जा रहा है
शिलाई क्षेत्र के गावँ मिल्लाह में आयोजित सेवा निवृति समारोह अवसर पर राणा परिवार की ओर से 15 मई को स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।स्वास्थ्य शिविर में चंडीगढ़ पीजीआई से 15 सदस्य चिकित्सकों की टीम लोगो का निशुल्क चेकअप व उपचार करेगी
जल शक्ति विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता बीर सिंह राणा ने बताया कि सेवा निवृति के पश्चात कोरोना के चलते विलम्ब के कारण रविवार को प्रीतिभोज का आयोजन रखा गया है इस अवसर पर क्षेत्र की जनता के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पीजीआई चंडीगढ़ से 15 चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगें। उन्होंने कहा की शिलाई क्षेत्र दुर्गम क्षेत्र है जहां पर इस तरह के स्वास्थ्य शिविर नहीं लगे हैं। इस लिए लोगों के सुविधा के लिये स्वास्थ्य शिविर लगाये जा रहे हैं। जिससे लोगों को फायदा मिलेगा। बीर सिंह राणा ने बताया की 6 चिकित्सक इएनटी, 6 चिकित्सक हड्डी रोग विशेषज्ञ दो चिकित्सक आंतरिक विशेषज्ञ और एक चिकित्सक सर्जरी के टीम में शामिल होंगे। जो लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगें।