ई0 बीर सिंह राणा सेवानिवृति पार्टी में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 2300 लोगो का जांचा स्वास्थ्य

Share this post

ई0 बीर सिंह राणा सेवानिवृति पार्टी में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 2300 लोगो का जांचा स्वास्थ्य

देवभूमि न्यूज डेस्क
शिलाई

शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत मिल्लाह में बीर सिंह राणा मुख्य अभियंता सेवानिवृत्त प्रीतिभोज के अवसर पर लगाए निशुल्क शिविर में चंडीगढ़ पी जी आई से आए चिकित्सको ने क्षेत्र के हजारों लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया

शिलाई क्षेत्र के मिल्लाह गावँ के बीरसिंह राणा जल शक्ति विभाग हमीरपुर जोन से सेवानिवृत हुए रविवार को प्रीतिभोज आयोजन समारोह के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया स्वास्थ्य शिविर में चंडीगढ़ पीजीआई से 20 सदस्य चिकित्सकों की टीम ने लोगो का निशुल्क चेकअप किया
इससे से पूर्व क्षेत्र के हजारों लोगों ने सेवानिवृत मुख्य अभियंता को सम्मानित किया

समारोह के दोराम बीर सिंह राणा ने चिकित्सक दल व प्रीतिभोज पार्टी में शामिल हुए हजारों महिला पुरुषों का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा की शिलाई क्षेत्र दुर्गम क्षेत्र है जहां पर इस तरह के स्वास्थ्य शिविर की आवश्यकता है क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य जांच के लिए बड़े अस्पतालों तक नही पहुंच पाते है लोगों के सुविधा के लिये यह स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिससे 2300 लोगों ने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच करवाई बीर सिंह राणा ने बताया की 6 चिकित्सक इएनटी, 6 चिकित्सक हड्डी रोग विशेषज्ञ दो चिकित्सक आंतरिक विशेषज्ञ और एक चिकित्सक सर्जरी के टीम शामिल हुई।बाद में एक पत्रकार वार्ता में बीर सिंह राणा कह गए कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह चुनाव लड़ेंगे भाजपा से उन्हें किसी कारणवश टिकट नहीभी मिलता है तो वह बतौर आजाद उमीदवार चुनाव लड़ेंगे
इस अवसर पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके इंजी अमर सिंह चौहान,प्रताप सिंह जेलदार,बहादुर सिंह जेलदार, लाल सिंह शर्मा,कुलदीप शर्मा सहित शिलाई क्षेत्र के वरिष्ठ व्यक्तियों सहित भाजपा काँग्रेस पार्टी से जुड़े 5000 लोग उपस्तिथ रहे