नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन का मॉडल फेल,अब तो योगी मॉडल हो रहा लोकप्रिय
देवभूमि न्यूज डेस्क
अच्छे दिन का मोदी मॉडल पूरी तरह से फेल हो चुका है और बढ़ती हुई महंगाई की मार, अब की बार मोदी सरकार, जैसे दावों पर से भी जनता का भरोसा उठ गया है, जबकि दूसरी ओर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी मॉडल को एमपी, हरियाणा जैसे राज्य अपनाने लगे हैं?
इस वक्त बीजेपी में योगी आदित्यनाथ का सियासी कद सबसे ज्यादा है, जिसके कारण 2024 में पीएम पद के संभावित दावेदार कई नेताओं की सियासी बेचैनी भी बढ़ गई है!
पहले योगी के बुलडोजर मॉडल को एमपी जैसे राज्यों ने एडॉप्ट किया, तो अब कुछ राज्य यूपी के उस आदेश को भी अपने यहां लागू कर सकते हैं जिसके तहत सभी मदरसों में राष्ट्रगान गाना अनिवार्य किया गया है?
खबर है कि हरियाणा सरकार राज्य के सभी मदरसों में राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर सकती है, राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने ऐसे संकेत दिए हैं, उन्होंने कहा कि- इसमें कोई नुकसान नहीं है, राष्ट्रगान हर जगह गाया जाना चाहिए, चाहे वह मदरसा हो या स्कूल, इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए!
उधर, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने भी कहा था कि- उनके राज्य में भी इसी तरह के कदम पर विचार किया जा सकता है, खबर यह भी है कि मध्य प्रदेश भाजपा प्रमुख विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि- देश भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में जन गण मन का पाठ किया जाना चाहिए?
सियासी सयानों का मानना हैे कि जिस तरह से योगी का सियासी कद और लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि जिस तरह से 2014 के बाद आडवाणी युग की जगह मोदी युग उभरा, उसी तरह से अब मोदी युग की विदाई के साथ ही योगी युग शुरू हो रहा है!