धीराइना गावँ के गोपाल राणा का भारतीय कब्बड्डी टीम में चयन

Share this post

धीराइना गावँ के गोपाल राणा का भारतीय कब्बड्डी टीम में चयन

देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर-शिलाई

सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत नैनीधार के धीराइना गावँ के गोपाल राणा का चयन राष्ट्रीय कब्बड्डी टीम में होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है केरल मे चल रही राष्ट्रीय मास्टर गेम्स मे जिला सिरमौर के शिलाई के दुर्गम गांव धीराईना के गोपाल राणा का चयन अंतराष्ट्रीय मास्टर गेम्स के लिए भारतीय कब्बडी टीम मे चयन हुआ है। गोपाल राणा ने केरल मे चल रही राष्ट्रीय मास्टर गेम्स मे हिमाचल की कबड्डी टीम के खिलाड़ी के तौर पर फाइनल मैच मे महाराष्ट्र के खिलाफ 14 पॉइंट्स लिए थे। जिसके कारण चयनकर्ता की नज़र मे आकर्षण का केंद्र बने तथा उनका चयन राष्ट्रीय कबड्डी टीम में हुआ है। गोपाल राणा पेशे से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोनहाट मे एस एम सी जी आई ए पॉलिसी के तहत बतौर डी पी ई कार्यरत है। उनकी कब्बडी मे बचपन से ही रूचि रही है। जापान जाने वाली भारतीय कबड्डी टीम मे गोपाल राणा का चयन होने से धीराईना गांव और पुरे शिलाई मे ख़ुशी का माहौल है।