उत्तर प्रदेश की सड़कों पर अब नही पढ़ सकेंगे नमाज़ -मुख्यमंत्री योगी
देवभूमि न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महत्वपूर्ण ऐलान में कहा कि अब उत्तर प्रदेश की सड़कों पर नमाज नहीं होगी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में सड़कों पर धार्मिक आयोजन नहीं किए जा सकेंगे, उन्होंने कहा कि सडको पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी.
अब मस्जिद में ही नमाज पढ़ी जाएगी
सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि हमने 60 हजार माईको की आवाज परिसर तक ही सीमित कर दी है. अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि माइक कभी दंगा और अराजकता का कारण बनता था, मगर अब ऐसा नही है. नये भारत का नया यूपी तैयार है और हम उस विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे है.
विपक्ष पर हमलावर रुख अपनाते हुए सीएम योगी ने कहा कि हाल ही में हुऐ विधान सभा चुनाव में लूटतंत्र की हार हुई. चुनाव में आधी आबादी ने बीजेपी का साथ दिया, क्योंकि कोरोना कालखंड में सरकार जनता के साथ खड़ी हुई थी. उन्होंने कहा कि जनता ने सारे षंडयत्र को नाकार दिया गया जो कोरोना काल में बीजेपी के खिलाफ किये गये थे.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी को विधान परिषद मे भी दो तिहाई का बहुमत है, दोनो सदन में बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत पहली बार देखने को मिला है. यूपी आज एक्सपोर्ट का हब बन गया है. उन्होंने कहा कि चीन नही भारत सबसे बड़ा निवेश वाला देश बनने जा रहा है. भारत मे सबसे ज्यादा निवेश हो रहा है.
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि 1947 में बाद से उत्तर प्रदेश मे राजनीतिक संकट की स्थिति बनी रही. दंगों की आग में प्रदेश को झोंका गया. मगर आज इन सबसे निजात मिल गई है, आज यूपी दंगा मुक्त यूपी बन गया है. आज यहां रामनवमी का कार्यक्रम शांति पूर्ण तरीके से किए जाते हैं. अब उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर चल रहा है.