शिमला में विश्व साइकिलिंग रैली को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने हरि झंडी दिखा कर किया रवाना

Share this post

शिमला में विश्व साइकिलिंग रैली को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने हरि झंडी दिखा कर किया रवाना

देवभूमि न्यूज डेस्क
शिमला,

हम सबको साइकिलिंग के प्रति समाज में जागरूकता लाने की आवश्यकता है ताकि स्वच्छ पर्यावरण के साथ-साथ हर एक मनुष्य के बेहतर स्वास्थ्य का निर्माण हो सके। यह बात आज यहां सांसद लोकसभा एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने विश्व साइकिलिंग दिवस के उपलक्ष पर नेहरू युवा केंद्र संगठन, कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार शिमला द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में विश्वविद्यालय विधिक अध्ययन संस्थान एवा लॉज शिमला में राज्य स्तरीय साइकिलिंग दिवस पर आयोजित समारोह के अवसर पर अपने संबोधन में कही।
उन्होंने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर पूरे देश में आज इस दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में इस दिवस का आयोजन किया जा रहा है। साइकिलिंग करना हमारे स्वस्थ शरीर के साथ-साथ पर्यावरण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि 1960 से 1990 तक का समय साइकिलिंग के लिए गोल्डन समय रहा है, पश्चिमीकरण के बाद साइकिलिंग का महत्व कुछ कम हुआ है लेकिन आने वाले समय में ऐसी जागरूकता के माध्यम से अवश्य रूप से इसका महत्व बढ़ेगा और पर्यावरण के साथ-साथ हर एक मनुष्य के स्वास्थ्य में सुधार होगा।
उन्होंने कहा कि आज भारत तीव्र गति से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। कोरोना महामारी के बाद ही विश्व के सामने भारत प्रेरक के रूप में सामने आया है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप इंडिया योजना के माध्यम से देश के युवा आगे बढ़ रहे हैं साथ ही किसी भी देश को आगे ले जाने में युवाओं की अहम भूमिका रहती हैं।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में असंतुलित हुई चीजों को संतुलित करने की आवश्यकता है, जिसमें एक माध्यम साइकिलिंग का है।
इस अवसर पर सांसद ने इस दिवस के उपलक्ष पर आयोजित साइकिलिंग रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, जिसमें 75 सदस्यों ने हिस्सा लिया। साइकिलिंग रैली का रूट एवा- लॉज-चैड़ा मैदान-आकाशवाणी-होटल पीटरहॉफ- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज-आईटीआई-समरहिल चैक-एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव स्टाफ ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सांगटी तथा वापस एवा लॉज रहा, जो कुल 7.5 किलोमीटर था।
इस अवसर पर सचिव, युवा सेवा एवं खेल विभाग राजीव शर्मा ने युवाओं को साइकिल का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा कहा कि हमें अपनी फिटनेस और अच्छी सेहत के लिए हर रोज साइकिल का प्रयोग करना चाहिए।
सैमसन मसीह, निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश ने बताया कि पूरे भारत में नेहरू युवा केंद्र द्वारा 3 जून से 10 जून तक युवा स्वयंसेवकों को भाग लेने और अपने-अपने गांव और इलाके में इसी तरह की साइकिल रैलियों का आयोजन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रो वीसी ज्योति प्रकाश, डीन ऑफ स्टडी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय खूब राज चंदेल, प्रोफेसर संजय सिंधु एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
.