कांडो-भटनोल निवासी चालक के वाहन से बहराल में 600 बोतले शराब देसी व 60 बोतले बीयर बरामद

Share this post

कांडो-भटनोल निवासी चालक के वाहन से बहराल में 600 बोतले शराब देसी व 60 बोतले बीयर बरामद

देवभूमि न्यूज डेस्क
शिलाई

सिरमौर जिला के पुलिस थाना पावंटा साहिब की पुलिस टीम ने अन्तर्राजीय सीम बहराल पर नाकाबन्दी के दौरान शिलाई क्षेत्र कांडो भटनोल निवासी चालक की पिकअप से अवैध शराब बरामद की है पुलिस नाकाबंदी के दौरान आने-जाने वाली गाडियों की तलाशी कर रही थी कि समय करीब 2:30 बजे रात एक पिक अप HP63-6949 वाहन यमुनानगर की ओर से मौका पर आया। जिसकी तलाशी के दौरान उक्त वाहन में ईंटो के नीचे शराब की पेटिया छुपाकर रखी हुई पाई गई तथा उक्त वाहन से FOR SALE IN HARYANA की निम्निलिखित शराब वरामद हुई:-
i) शराब देसी मार्का चार्ली माल्टा = 600 बोतलें
ii) बीयर मार्का किंग फिशर =60 बोतलें

उक्त वाहन को उस समय चालक निवासी गांव कांडो भटनोल, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश, उम्र 32 साल चला रहा था।
उक्त वाहन चालक के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में HIMACHAL PRADESH EXCISE ACT के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।