शिलाई क्षेत्र में जिला कब्बड्डी संघ करवाएगा युवक- युवतियों के कब्बड्डी मुकाबले -कुलदीप राणा

Share this post

शिलाई क्षेत्र में जिला कब्बड्डी संघ करवाएगा युवक- युवतियों के कब्बड्डी मुकाबले -कुलदीप राणा

देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर-शिलाई

सिरमौर जिला कब्बड्डी संघ की विशेष बैठक शिलाई उपमंडल के शिलाई विश्रामग्रह में जिलाध्यक्ष कुलदीप राणा की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई जिसके शिलाई क्षेत्र के युवाओ के युवतियों के लिए ज़ोन स्तर पर कब्बड्डी प्रतियोगिताये करवाने पर विचार विमर्श किया गया
जिला कब्बड्डी संघ के महासचिव जी एस नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि शिलाई क्षेत्र को छः जोनों रोनहाट, द्राबिल, शिलाई, टिम्बी,कफोटा व सतोंन में बांटकर अंडर-16 युवा-युवती के कब्बडी मुकाबले करवाएं जाएंगे
पहले चरण में 26 जून को तीन जोन रोनहाट,द्राबिल व शिलाई में पंचायत स्तर पर मुकाबले होंगे दूसरे चरण में तीन जोनों की पंचायत स्तर पर प्रतियोगिताएं होगी
जोन स्तर से लड़के व लड़कियो की 2-2 टीमें सलेक्ट होकर ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होगी ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता जुलाई माह में आयोजित की जा रही है
संघ ने आगामी 26 जून व 3 जुलाई को होने वाली जोंनस्तर प्रतियोगिता के लिए जोन प्रभारियों की नियुक्ति भी की है जिनमे जोन रोनहाट में,सतपाल अजटा,द्राबिल-रण सिंह,शिलाई-सोहन सिंह,टिम्बी-बलबीर चौहान,कफोटा -नरेश शडवाल व विक्रमवीर जबकि सतोंन जोन के प्रभारी सतीश कपूर व मामचंद होंगे
संघ द्वारा प्रतियोगिता के समापन पर राज्य या केंद्र के किन्ही मंत्री द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किटें व विजेता-उप विजेताओं को को इनाम नकद राशी व ट्राफियों से सम्मानित किए जाएंगे