लॉरेंस बिश्नोई ने लिया गौरा गैंगस्टर का नाम, आमने-सामने होगी दोनों से पूछताछ
देवभूमि न्यूज डेस्क
चंडीगढ़
पंजब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से एक अहम जानकारी हासिल हुई है। पुलिस सूत्रो से एक बड़ी खबर सामने आई है कि लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ के दौरान एक अन्य गैंगस्टर का नाम लिया है। उसने गोरा नामक गैंगस्टर का नाम लिया है। अब पंजाब पुलिस गोरा को होशियारपुर से ला रही है। जानकारी के अनुसार गोरा को मोहाली सी.आई.ए. कार्यालय में लाया जाएगा जहां लॉरेंस बिश्नोई तथा गोरा को आमने-सामने लाकर पूछताछ की जाएगी।
आज पंजाब पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस को मोहाली लेकर गई है। वहां उसको अदालत में पेश किया गया। इसके बाद बिश्नोई को मोहाल स्थित सी.आई.ए. दफ्तर में लेकर जान था परन्तु सुरक्षा को लेकर उसे अज्ञात जगह पर ले जाया गया। बता दें लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली से पंजाब लाया गया है तभी से वह पुलिस का साथ नहीं दे रहा है और किसी भी सवालका सीधा जवाब नहीं दे रहा है। परन्तु इस दौरान लॉरेंस ने पंजाब आते ही बड़ी कामयाबी मिली है। मानसा पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकाड में गिरफ्तार किए गए पवन बिश्नोई तथा नसीब खान से इन हथियारा बारे अहम जानकारी मिली है।
तीनों आरोपियों पवन बिश्नोई नसीब और मोनू डागर का 7 दिन की रिमांड समाप्त हो गया और उन्हें आज मानसा अदालत में पेश किया गया जिसमें पुलिस अब लॉरेंस बिश्नोई और तीनों से व्यक्तिगत रूप से पूछताछ करेगी। मोनू डागर सोनीपत का एक बदमाश है जिसे मुसेवाला की हत्या में शामिल होने की बात सामने आई है, जबकि पवन बिश्नोई और नसीब दोनों ने फतेहाबाद से बोलेरो गाड़ी मुहैया कराए थी। फिलहाल पंजाब पुलिस द्वारा उसके इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है जहां हथियार दबाए हुए हैं। जानकारी के अनुसार हथियार हरियाणा बार्ड के आस-पास कही दफनाए हुए हैं।