अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तीसरे दिन निबंध प्रतियोगिता
देवभूमि न्यूज डेस्क
*मेरठ:*
श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालिज मटौर दौराला में अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चल रहे कार्यक्रम के अंतर्गत आज तीसरे दिन पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने योग से संबंधित विभिन्न आयामों, आकृतियों एवं योग से जुड़े लाभों को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया व निबंध लिखे । इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट निबंध रिमझिम पुनिया का रहा व प्रथम स्थान सानिया व सलीना को मिला द्वितीय स्थान खुशी व शानू ने प्राप्त किया पोस्टर में कु सुप्रिया व टीना के पोस्टर को बेस्ट पोस्टर पायल को प्रथम स्थान साक्षी की दूसरा स्थान व रिया व राधिका को तीसरा स्थान मिला अंजलि शैली अमीषा प्रियांशी रिया अवनी के निबंध को सांत्वना पुरस्कार मिला. निर्णायक में श्रीमती रचना व नीतू शर्मा रही प्रधानाचार्या डॉक्टर नीरा तोमर ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि करो योग – रहो निरोग के संदेश को हर घर और समुदाय के प्रत्येक सदस्य तक ले जाना होगा। हमें सभी उम्र और संस्कृति के लोगों को योग की तरफ आकर्षित करना होगा । कल विद्यालय मैसूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जाएगा।