हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के 70 हजार स्वमसेवक मनाएंगे योग दिवस
देवभूमि न्यूज डेस्क
कार्तिकेय तोमर-शिलाई
विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना की 800 इकाइयों के 70000 स्वयंसेवक योग करेंगे! स्वयंसेवकों के साथ 800 प्रधानाचार्य एवं 1400 कार्यक्रम अधिकारी शिरकत करेंगे! शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के कार्यवाहक प्रधानाचार्य, कार्यक्रम अधिकारी, जिला समन्वयक सदस्य सलाहकार समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला मीडिया प्रभारी राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना के लौह पुरुष राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर की अध्यक्षता में हाल ही में वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई! बैठक का मुख्य एजेंडा योग दिवस की तैयारी ही था! बैठक में यह निर्णय लिया गया कि योग दिवस के सुअवसर पर पूरे उत्साह के साथ स्वयंसेवकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए! जिला मीडिया प्रभारी राम भज शर्मा ने कहा गत वर्ष कोरोना काल था परंतु राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर, सभी प्रधानाचार्य, राज्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा, सभी जिला समन्वयको,सभी कार्यक्रम अधिकारियों, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवकों के अथक प्रयासों से योग दिवस मनाने में सफलता प्राप्त की थी! सभी देवी देवताओं की अनुकंपा से इस वर्ष कोरोना जैसी भयानक महामारी से निजात पाया है इसलिए इस वर्ष सभी इकाइयां बेहतर तरीके से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएगी! जिसके लिए सभी इकाइयां के स्वयंसेवक पिछले एक महीने से लगातार पूर्वाभ्यास कर रहे हैं ! इसी कड़ी में शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगातार योग प्राणायाम का पूर्वाभ्यास स्वयंसेवकों को करवाया जा रहा है! साथ में विद्यालय में एक दिवसीय विशेष शिविर का भी आयोजन किया गया! इस दौरान स्वयंसेवकों ने कूड़ेदान में कई दिनों से पढ़े कूड़े में से प्लास्टिक रेपर को अलग करके उन्हें बोतलों में भरा गया तथा शेष कचरे को दबा दिया गया! इस अवसर पर धर्मपाल शर्मा सुरेंद्र चौहान डीपीई अनिल शर्मा कल्याण सिंह गोपाल ठाकुर कपिल सरस्वती राजेंद्र सूर्यवंशी प्रतिभा शर्मा सपना शर्मा एवं केवल राम मौजूद रहे!