कुनिहार जवाहर नवोदय विद्यालय में चल रहा एनसीसी का10 दिवसीय प्रशिक्षण

Share this post

कुनिहार जवाहर नवोदय विद्यालय में चल रहा एनसीसी का10 दिवसीय प्रशिक्षण

आर्मी स्टाफ के कुशल नेतृत्व में कैडे्स ले रहे हैं पीटी, ड्रिल व शूटिंग का प्रशिक्षण

देवभूमि न्यूज डेस्क
यशपाल कपूर,सोलन

सोलन जिला के कुनिहार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में चल रहे एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण कैंप -219 में प्रदेश के विभिन्न स्कूल व कॉलेज के 551 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। शिविर कैडेट्स आर्मी स्टाफ के कुशल नेतृत्व में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
शिविर का आयोजन फस्र्ट एचपी बटालियन सोलन के 551 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। कैंप का शुभारंभ कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) विक्रमजीत सिंह पनाग ने किया। इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर ने सभी कैडेट्स तथा साथ में आए एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर्स (एएनओ) स्टाफ को संबोधित किया। इस कैंप को सफल बनाने व सुचारू रूप से चलने के लिए उन्होंने आर्मी स्टाफ व एएनओ को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सभी कैडेट्स में इस कैंप को लेकर खासा जोश दिखाई दिया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद कुमार के साथ आर्मी स्टाफ और विभिन्न विद्यालयों से आए एनसीसी ऑफिसर्स भी भाग ले रहे हैं।
5.30 से रात्रि 10 बजे तक चलती है विभिन्न गतिविधियां
सीसे स्कूल डगशाई की एएनओ अंजना ठाकुर ने बताया कि दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले कैडेट्स के दिन की शुरूआत सुबह 5.30 बजे योगाभ्यास व पीटी के साथ होती है। इसके बाद कैडेट्स ने ड्रिल आर्मी स्टाफ के नेतृत्व में पूरे जोश के साथ करते हैं। इसके बाद डेल्टा, ब्रावो, एल्फा व चार्ली कंपनियों ने कमांडिंग ऑफिसर विक्रमजीत सिंह पनाग के दिशा निर्देशानुसार, लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद कुमार के नेतृत्व में आर्मी के अधिकारियों के साथ शूटिंग में साथ ही सेना के जवानों ने कैडेट्स को हथियारों और हथियारों के रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है और ठीक 10 बजे लाइट ऑफ हो जाती है। उन्होंने बताया कि यह कैंप 24 जून तक चलेगा। इसमें कैडेट्स को अलग-अलग विषयों की जानकारी दी जाएगी ताकि वह समाज के लिए उपयोगी नागरिक बन सकें।